India is currently struggling with the second wave of Corona. There is an outcry due to the problem of oxygen on all four sides. Meanwhile, a new jugaad has emerged in the district hospital in Ghazipur, Uttar Pradesh. Here, physicians and technicians have made a cylinder to give oxygen to 6 patients.
भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. रोज कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. वहीं अस्पतालों में ना तो बेड उपलब्ध हैं और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है. चारों ओर ऑक्सीजन की समस्या के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित जिला चिकित्सालय में एक नया जुगाड़ सामने आया है. यहां चिकित्सकों और टेक्नीशियन ने एक सिलिंडर से 6 मरीजों को ऑक्सीजन देने का जुगाड़ बनाया है.
#Coronavirus #UttarPradeshNews #OxygenCrisis